भारत सरकार भारत सरकार

महानगरीय और केंद्र शासित प्रदेश

एमयूटी प्रभाग, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, एनसीआर और पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित नीति और योजनाओं पर कार्य करता है। यह शहरी नियोजन और विकास के विभिन्न पहलुओं में तकनीकी सहायता और हैंडहोल्डिंग प्रदान करके राज्‍यों के महानगरीय और छोटे नगरों के नियोजन और विकास के मामलों पर राज्य सरकारों को सहायता प्रदान करता है। यह अनुभवजन्य अनुसंधान के लिए शहरी विकास के चयनित विषयों पर शोध अध्ययन भी करता है।

यह विभाग आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा अंतर-मंत्रालयीय मामलों से संबंधित कार्यों और संदर्भों को भी देखता है। महत्वपूर्ण विकास दिशानिर्देश, मॉडल उप-नियम, नियमावली, नियोजन टूलकिट, और विभिन्न अन्य रिपोर्ट सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों को प्रकाशित और प्रसारित की जाती हैं और विशेषीकृत एजेंसियों अर्थात शहरी विकास प्राधिकरणों, शहरी स्थानीय निकायों, निजी सेक्‍टर सहित पैरा-स्टेटल्स द्वारा संदर्भ और योजना तैयार करने के लिए उपयोग की जाती हैं।

यह प्रभाग ड्राफ्ट कैबिनेट नोट / ईएफसी / ईईसी नोट / संसद स्थायी समिति के संदर्भों पर टिप्पणी तैयार करने के लिए भी उत्‍तरदायी है। अन्य तकनीकी कार्यों में 2011 की जनगणना, सभी शहरी क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान की स्थिति, ऑनलाइन भवन निर्माण अनुमति प्रणाली पर सभी शहरों के लिए डेटा इनवेंटरी, मॉडल भवन निर्माण उप-नियम, 2016 का अनुपालन और सैटेलाइट नगरों के लिए शहरी अवसंरचना विकास योजना (यूआईडीएसएसटी) की निगरानी के लिए विभिन्न सांख्यिकीय डेटाबेस के रखरखाव सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और परियोजनाओं जैसे यूआईडीएसएसटी/ अमृत मिशन / स्मार्ट सिटी मिशन की निगरानी और मूल्यांकन शामिल हैं।

इसके अलावा, प्रभाग वर्ल्ड बैंक और एडीबी सहायता प्राप्त शहरी विकास परियोजनाओं के संदर्भों को भी देखता है। शहरी विकास से संबंधित मसौदा भाषण, बातचीत बिंदु और राज्य सरकारों को परामर्शिका के संबंध में सचिव (आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय) तथा संयुक्त सचिव (अमृत) द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य भी करता है।

प्रभाग का विभिन्न समितियों में प्रतिनिधित्व है, जैसे विरासत संरक्षण समिति, चंडीगढ़ समन्वय समिति, दिल्ली विकास प्राधिकरण की तकनीकी समिति, निदेशक मंडल (अहमदाबाद स्मार्ट सिटी) और अन्य विभिन्न अंतर-मंत्रालयी समितियाँ।

प्रभाग का नेतृत्व नगर एवं ग्राम नियोजक द्वारा किया जाता है और उन्‍हें 3 सहायक नगर एवं ग्राम नियोजक तथा 2 अनुसंधान सहायक द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

महत्वपूर्ण लिंक