भारत सरकार भारत सरकार

राजभाषा

नगर एवं ग्राम नियोजन संगठन का राजभाषा प्रभाग संगठन में संविधान में राजभाषा से संबंधित उपबंधों तथा राजभाषा अधिनियम, 1963 के विभिन्‍न उपबंधों के कार्यान्‍वयन से संबंधित कार्य करता है। यह प्रभाग राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले आदेशों के अनुसरण में विभिन्‍न आवश्‍यक कार्यो का निष्‍पादन करता है। अनुभाग संघ की राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन संबंधी विभि‍न्‍न आवश्‍यक कार्य तथा हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन, हिंदी पखवाड़ा/माह का आयोजन आदि कार्य भी करता है। वर्तमान में श्री ललित मेहता, सहायक निदेशक (राजभाषा) इस संगठन के राजभाषा अनुभाग का नेतृत्व कर रहे हैं और एक आशुलिपिक द्वारा उन्‍हें सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा एक कनिष्ठ अनुवादक के रिक्त पद को भरने की प्रक्रिया चल रही है।

कार्य और कर्तव्‍य

संगठन के राजभाषा अनुभाग द्वारा सम्‍पन्‍न किए जाने वाले कार्य इस प्रकार हैं :

  • अंग्रेजी से हिन्दी तथा हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद जिसमें संसद में प्रस्‍तुत की जाने वाली सामग्री, वार्षिक रिपोर्ट, परिणामी बजट, संसदीय स्‍थायी समिति तथा संसदीय परामर्शदात्री  समिति की बैठकों के दस्‍तावेज, करार, समझौता ज्ञापन, साधारण आदेश, अधिसूचनाएं, परिपत्र, रिपोर्ट इत्यादि शामिल हैं।
  • नगर एवं ग्राम नियोजन संगठन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का प्रत्‍येक तिमाही में  नियमित आयोजन, प्रगति की समीक्षा करना एवं हिंदी का प्रयोग करने में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण करने के उपाय करना।
  • संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रत्‍येक तिमाही में नियमित रुप से हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन करना।
  • संगठन में हिन्दी दिवस/पखवाड़ा/मास का आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन करना।
  • संगठन में राजभाषा विभाग की हिंदी टिप्‍पण तथा आलेखन योजना को लागू करना।
  • राजभाषा विभाग की हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत हिंदी भाषा, हिंदी  आशुलिपि तथा टाइिपंग के प्रशिक्षण के लिए नामित कराना।  
  • राजभाषा विभाग को संगठन में हिंदी के कार्यान्‍वयन से संबंधित आवधिक रिपोर्टें (तिमाही प्रगति रिपोर्ट, अर्धवार्षिक, वार्षिक मूल्‍यांकन रिपोर्ट आदि) भेजना।
  • नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (मध्‍य) को हिंदी की छमाही प्रगति रिपोर्ट भेजना और समिति द्वारा आयोजित बैठकों में नियमित रूप से भाग लेना।
  • राजभाषा के कार्यान्‍वयन हेतु समय-समय पर जाँच बिंदु, आदेश आदि निकालना।
  • संसदीय राजभाषा समिति द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले राजभाषायी निरीक्षणों के आयोजन को सफल बनाने के लिए निरीक्षण प्रश्‍नावली तैयार करने में सहयोग देना एवं दिए गए आश्‍वासनों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना।
महत्वपूर्ण लिंक