भारत सरकार भारत सरकार

भूमिका और कार्य

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तकनीकी विंग के रूप में, टीसीपीओ देश में शहरी विकास की नीतियां, कार्यक्रम और कार्यनीतियां बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संगठन शहरी एवं क्षेत्रीय योजना एवं विकास से संबंधित मामलों पर केंद्रीय एवं राज्‍य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों, विकास प्राधिकरणों और शहरी स्‍थानीय निकायों को उच्‍च कोटि की सहायता और परामर्श देने के लिए उत्‍तरदायी है। गैर-योजना कार्यों के अलावा, टीसीपीओ आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की योजना संबंधी विशिष्‍ट योजनाओं की भी निगरानी करता है। संगठन के मुख्‍य कार्य को निम्‍नलिखित क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है:

  • टीसीपीओ शहरी एवं क्षेत्रीय योजना एवं विकास के क्षेत्र में शीर्ष संगठन के रूप में विभिन्‍न राज्‍य सरकारों, विकास प्राधिकरणों, शहरी स्‍थानीय निकाय, अन्‍य एजेंसियों इत्‍यादि को जानकारी और तकनीकी परामर्श तथा सहायता प्रदान करता है।
  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, योजना आयोग, अन्‍य केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों को तकनीकी सहायता तथा परामर्श।
  • सामयिक रूचि के क्षेत्रों में अनुसंधान अध्‍ययन।
  • नियोजन एवं विकास के विभिन्‍न पहलुओं पर नियमावली एवं मार्गदर्शिका।
  • शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन एवं विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, सम्‍मेलन एवं कार्यशाला और शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन में सुदूर संवेदन (रिमोट सेंसिंग) एवं जी.आई.एस. अनु्प्रयोग।
  • केंद्रीय क्षेत्र की परियोजनाओं / योजनाओं का मूल्‍यांकन एवं निगरानी।
महत्वपूर्ण लिंक